टेस्ट मैच का शेर ऑस्ट्रेलिया के सामने हुए ढेर|

ICC द्वारा खेले जाने वाला WTC फाइनल मे ,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच मे पहले इनिंग मे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 369 रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया और जब भारत की परी आयी खेलेने को तो भारत के बलेबाज़ ने 296 रनो पर ही अल आउट हो गई|

तो फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेटिंग की जिसमे उन्होंने 270 रन बनाये 8 विकेट की नुकसान पर और भारत को खेलेने के लिए Declare दे दिया |

तो फिर पारी आई भारत की बेटिंग का जिसमे शुरुआत अच्छा न मिला भारत को और एक के बाद एक विकेट गिरते गया भारतीय बलबाज़ो का

भारत को सबसे ज्यादा विश्वाश था विराट कोहली पर लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के सामने विराट कोहली का भी बल्ला सांत रहा है|

भारतीय टीम को WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त मिली और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 209 रनो से बड़ी जीत हासिल की है | यह भारत के लिए काफी दुखद समय है|

भारत की हार का कारण

भारत की हार की कारण सबसे पहला यह है की जिसने आपको फाइनल मे पहुंचाया आपने उसे ही फाइनल से ड्रॉप कर दिया, जी हाँ मै बात कर रहा हु रविचंद्र अश्विन के बारे मे, ये खिलाडी का आकड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहत्रिन है| अश्विन अच्छी खासी बेटिंग भी करते है और बॉलिंग का तो कोई जवाब ही नही है|

भारत की हार का कारण खुद कप्तान है क्योंकि उन्हे थोड़ा पिच पर समय गुजारना चाहिए, कप्तान किसी भी इनिंग मे अच्छा रन नही बनाये |

रविंद्र जडेजा जो की भारत की सबसे अच्छे आल राउंडर है वो भी आज पहले ही बॉल पर आउट हो गए|

और सबसे बड़ा कारण यह है की जो की भारत का जो प्लेइंग XI था वो थोड़ा गलत था |

जैसे की आप विकेट किपर के रूप मे ईशान किशन को खिला सकते थे जरूरत पड़ने पर इन्हे तेज गति से रन बनाना भी आता है और कीप्प्रिंग भी अच्छे से कर लेते है तो इस बात पर बहुत चर्चाये होंगी भारतीय ड्रेसिंग रूम मे

3 - 0

Thank You For Your Vote!

Sorry You have Already Voted!

Leave a Comment