भारत बनाम वेस्ट इंडीज के तीसरे मैच में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में मैच की हाइलाइट के बारे में बात करेंगे|
5 मैचों के श्रृंखला में वेस्टइंडीज 2-0 से आगे था ,और अनलोगो का सोच यही था कि ये मैच जीतकर ये शृंखला अपने नाम कर लेते है| लेकिन ऐसा हुआ नहीं|
टॉस टाइम
जब सिक्का उछाला गया तो वेस्ट इंडीज के पक्ष में जाकर गिरा|वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी करने का फैसला लिया|
पहली पारी (WI)
पहली पारी में जब वेस्ट इंडीज बैटिंग करने मैदान पर उतरी तो वेस्ट इंडीज ने पावर प्ले में कुल 38 रन बनाए थे बिना किसी विकेट के नुकसान पर|
Fall Of First Wicket
वेस्ट इंडीज को पहला झटका 7.4 ओवर में लगा अक्षर पटेला ने गेंदबाजी की और कायल मायर्स ने उसे 6 मारने की कोशिश में अर्शदीप के हाथो में अपना कैच दे बैठे| कायल मायर्स ने कुल 20 गेंदे खेली थी और 25 रन बनाए थे जिसमे तीन चौका और एक छक्का भी सामिल था | 55/1
Fall Of Second Wicket
उसके बाद आए बैटिंग करने के लिए जॉनसन चार्ल्स इन्होंने ने कुल 14 गेंदे का सामना किया और 12 रन बनाए जिसमे एक चौका और एक छक्का सामिल था | लेकिन ये भी ज्यादा नहीं खेले और 10.5 ओवर में कुलदीप यादव ने इन्हे LBW Out करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया|75/2
Fall Of Third Wicket
4 नंबर पर बैटिंग करने आए थे निकलश पूरन ये काफी जल्दी जल्दी अपने टीम के रन बनाने के मूड में आते है लेकिन बहुत जल्द ये पवेलियन भी वापिस चले जाते है | इन्होंने ने कुल मात्र 12 गेंदे खेली और बनाए 20 रन जिसमे 2 चौका और 1 छक्का सामिल था | 15 ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने गेंद को थोड़ा उनसे दूर टपा डाली और जब पूरन उसे 6 में पूरा करने के लिए बाहर निकली तो पीछे संजू भईया थे और स्टंपिंग करके उन्हें कहा आप जाइए पवेलियन | 105/3
Fall Of Fourth Wicket
ब्रैंडन किंग जो वेस्ट इंडीज की तरफ से ओपनिंग किए थे उन्होंने ने कुल 42 गेंदे खेली और 42 रन बनाए जिसमे पांच चौका और एक छक्का सामिल था | ये भी अपना विकेट दे दिए कुलदीप यादव के हाथ में ,कुलदीप यादव ने एक गुगली गेंद डाली और जब बैट्समैन शॉट मारा तो सामने बॉलर केही हाथ में। अपनी कैच थमा दी|106/4
Fall Of Fifth Wicket
सिमरन हटमायेर आए पांचवे बालेबाज जो की उन्होंने ने खेली 8 गेंदे जिसमे 9 रन बनाए एक चौके की मदद से और ये अपना विकेट दिए मुकेश कुमार को मुकेश ने बाल डाली और तिलक वर्मा ने कैच पकड़ा | इनका विकेट गिरा 17.1 ओवर में | 123/5
रोवमेन पॉवेल वेस्ट इंडीज के कप्तान जो की नॉट आउट मैच खेली जो की 19 गेंदे में 40 रन बनाए थे जिसमे 3 छक्का और एक चौका भी सामिल था
और उनके साथ थे रोमारियो Sehpherd जिन्होंने 5 गेंदों में 2 रन बनाए और अंतिम ओवर तक गेम को खेला और वेस्ट इंडीज ने अपना कुल रन बनाए 159 रन 5 विकेट के नुकसान पर
वेस्ट इंडीज कुल रन :- 159
वेस्ट इंडीज की कुल विकेट गिरी:- 5
एक्स्ट्रा रन:- 9
दूसरी पारी (भारत)
भारत की शुरुवात अच्छी नहीं हुई क्योंकि भारत ने अपने। ओपनर को बहुत जल्द ही को दिया पहले यशश्वी जायसवाल के रूप में जो मात्र 1 रन बनाए 2 गेंदे खेल कर और दूसरा शुबमन गिल जो 6 रन बनाए 11 गेंद खेलकर जिसमे 1 चौका भी सामिल था | भारतीय ओपनर अपने टीम के लिए तेजी से रन बनाने के लिए ही कोसिस कर रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं जायसवाल को आउट किया ओबेड मैक्कॉय ने गिल को आउट किया अलजारी जोसेफ ने|
यशश्वी की विकेट गिरने के बाद आए सूर्यकुमार यादव इनका माइंड पहले से सेट था आज तो कुछ न कुछ करना पड़ेगा नही तो ये शृंखला अपने हाथ से निकल जायेगा | पिछली 2 मैचों में ये कुछ कर नही पाए जिसकी वजह से मैच हम हारे थे लेकिन जब इन्होंने ने अपने देश के लिए बैटिंग किए तो मैच को एकतरफा कर दिए | सूर्यकुमार यादव ने अपना सतक मात्र 23 गेंद खेलकर बनाया था | सूर्यकुमार यादव ने कुल 44 गेंद मात्र खेली और 88 रन बनाए जिसमे उन्होंने बड़ी कमाल कमाल की शॉट देखने को मिली थी| इन्होंने ने 88 रन में 64 रन सिर्फ छक्का और चौका मारकर बनाया था| 10 चौका और 4 छक्का| लेकिन सूर्यकुमार यादव अपना विकेट खो दिए 12.4 ओवर में अलजरी जोसेफ के बाल से |
लेकिन तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव की खूब साथ निभाई और अच्छा पार्टनरशिप बनाए | तिलक वर्मा को जब भी स्ट्राइक मिल रही थी वो एक रन दौड़कर सूर्या को बैटिंग को दे दे रहे थे |
तिलक वर्मा ने पिछली 2 मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और आज भी किया 37 गेंदे खेलकर नाबाद रहे|1 छक्का और चार चौक
हार्दिक पांडया आए मैच को फिनिश करने और वो बनाए 15 गेंद में 20 रन जिसमे 1 चौका और 1 छक्का सामिल था |
भारत यह मैच 7 विकेट से जीता और 13 बॉल अभी बाकी थे|
भारत इस शृंखला में जीने के लिए अपनी जगह बना ली है अभी के समय स्कोर 2-1 का है जिसमे भारत अभी एक मैच जीता है और वेस्ट इंडीज 2 |