वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेंगे ये सब खिलाडी| अंजिक्या रहाणे करेंगे कप्तानि | टेस्ट मैच सीरीज 2023

INDIA VS WEST INDIES

Download This Template

टीम इंडिया अभी हाल फिल्हाल मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मे 208 रनो से शर्मनाक हार के बाद भारत को एक बार फिर ICC ट्रॉफी जितने का मौका हाथ से निकल गया|फाइनल मुकाबला हारने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा सहित और अन्य खिलाडी को बाहर करने की मांग कर रहे है, इंडियन क्रिकेट फैंस |

और जिससे उनका यह मानना है की वेस्ट इंडीज के खिलाफ जो होने वाला है टेस्ट मुकाबला उसमे युवा खिलाडी भाग ले सके और अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके|

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहल मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया के बहुत जल्द ही ऐलान हो सकता है। वहीं, इस टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसमें BCCI का यही सोच रहेगा की वो अपने टीम मे बदलाव जरूर करेगा|

कप्तानी करेंगे रहाणे

भारतीय टीम में 15 महीने बाद वापसी करने वाले सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार फॉर्म में रहे और टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।जो की रहाणे ने पहले इन्निंग मे 129 गेंदों मे 89 रन बनाये थे जिसमे उन्होंने ने 11 चौके और 1 छक्का सामिल था, और वही हम बात करे दूसरी इनिंग मे तो 108 गेंदों मे 46 रन बनाये थे जिसमे 7 चौके सामिल थे |और यही एक मात्र भारत के बलेबाज़ थे जो सबसे ज्यादा रन बनाये थे बाकी सब इसके नीचे ही थे, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज हराई थी। जबकि रहाणे विराट कोहली के बाद बेस्ट टेस्ट कप्तान के रूप में भी देखे जाते हैं। और यह फिर दोबारा साबित भी हो सकता है इस सीरीज़ मे

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ अपने नाम करने जा सकती है ये भारतीय टीम|

  • Ruturaj Gaikwad
  • Yashasvi Jaiswal
  • Shubman Gill
  • Saraf Raj Khan
  • Ajinkya Rahane (C)
  • Sanju Samson (WK)
  • Ishan Kishan(WK)
  • Axar Patel
  • Krunal Pandya
  • Jitesh Sharma
  • Kuldeep Yadav
  • Mukesh Kumar
  • Arshdeep Singh
  • Harshit Rana
  • Kartik Tyagi

31 thoughts on “वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेंगे ये सब खिलाडी| अंजिक्या रहाणे करेंगे कप्तानि | टेस्ट मैच सीरीज 2023”

  1. [url=https://www.pinterest.com/experxr/videos-stand-for-ukraine/] Cool videos for the soul. Advertising on pinterest [/url]

    Reply
  2. [url=https://luxurykersijewelry.myshopify.com/] Imitation jewelry: David Yurman, Hermes, Louis Vuitton, Fendi, Gucci, Christian Dior, Versace, Chanel and more[/url]

    Reply
  3. [url=https://luxurykersijewelry.myshopify.com/]Imitation jewelry: David Yurman, Hermes, Louis Vuitton, Fendi, Gucci, Christian Dior, Versace, Chanel and more, [/url]

    Reply

Leave a Comment